स्काउट व गाइड का वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ खाजूवाला का वार्षिक अधिवेशन शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला में सोमवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामरदा प्रधानाचार्य आयुष्मति ने किया। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, विशिष्ट अतिथि जयराम मेघवाल सीओ स्काउट गाइड बीकानेर, श्यामसुंदर रामावत रहे। मंच संचालन रामनिवास बगड़िया ने किया।
सचिव देवीलाल वर्मा ने सत्र 2020-21 के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व सत्र 2021-22 के आगामी लक्षण के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष भैराराम ने सत्र 2020-21 के आय-व्यय का लेखा-जोखा सदन में प्रस्तुत किया और सदन द्वारा इसका अनुमोदित किया। रामनिवास बगड़िया ने स्काउट के इतिहास की जानकारी दी। श्यामसुंदर रामावत ने स्काउटिंग से समाज को होने वाले फायदे को बताया। सभी संस्था प्रधानों से अपील की कि अपने-अपने विद्यालयों में ग्रुप को पंजीकरण जल्द करवाएं। स्काउट सीओ जसवंत सिंह ने स्काउट गाइड गतिविधि को विस्तार पूर्वक बताया। स्काउट का जीवन में महत्व को स्पष्ट किया व सह शैक्षिक गतिविधि के बारे में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य बताया। कार्यक्रम में मोहन लाल सियाग, अरुणा गुलगुलिया, कृष्ण कुमार पूनिया, देवीलाल वर्मा, बंशीधर लंबोरिया, भैराराम आदि उपस्थित हुए।