खाजूवाला, राजस्थान राजस्व सेवा परिषद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल को सौंपा गया।जिसमें राजस्व सेवा परिषद की सातसूत्री मांगों के निस्तारण की मांग की गई। वहीं राजस्व सेवा परिषद सम्पूर्ण राजस्थान में सोमवार को एक दिन पैन डाउन रख कर विरोध प्रदर्शित किया।जिसका असर खाजूवाला में भी दिखा। पैन डाउन से किसानों के राजस्व संबंधी कामकाज प्रभावित हुए। ज्ञापन में बताया गया कि बजट घोषणा के तहत 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों/शहरों के संघ अभियान प्रारंभ करने जा रही हैं। इस अभियान से आमजन को लाभ मिलेगा। इस अभियान में राजस्व विभाग पूर्व की भांति मुख्य समन्वयक की भूमिका में कार्य करेगा परन्तु गत तीन वर्षों से सरकार की उदासीनता एवं संवादहीनता के कारण लंबित मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने से समस्त राजस्व सेवा परिषद में भारी रोष व्याप्त हैं। मांगपत्र का शीघ्र समाधान नहीं किया जाता हैं तो 2 अक्टूबर से चलाए जाने वाले प्रशासन गाँव/शहर के संघ अभियान का बहिष्कार किया जायेगा। इस दौरान तहसीलदार गिरधारी सिंह, गिरदावर मुुरली मनोहर, पटवार संघ के अध्यक्ष मनफूल सिंह, पटवारी मांगीलाल बिश्नोई, केशर ज्याणी, कमलेश मीणा, गुरदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।