खाजूवाला, गणेश मंदिर में श्री नवदुर्गा अमृतवाणी मण्डली द्वारा कथा का शनिवार को समापन्न हुआ। कथा 10 सितम्बर से शुरू हुई थी, शनिवार को हवन के साथ समापन्न हुआ। श्रद्धांलुओं के लिए लंगर की विशेष व्यवस्था की गई। रविवार को कोलायत यात्रा गणेश मंदिर से रवाना होगी।
विजय खत्री ने बताया कि श्री नवदुर्गा अमृतवाणी मण्डली द्वारा गणेश मंदिर में कथा का आयोजन करवाया गया। 10 सितम्बर से गणेश मंदिर में चल रही कथा कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या काफी रही। शनिवार को हवन के साथ कथा का समापन्न हुआ। हवन में मण्डी के कई सपत्नीक जोङे बैठे तथा पूजा-अर्चना के बाद कथा समापन्न हुआ। मंदिर में आने वाले श्रद्धांलुओं के लिए विशेष लंगर की व्यवस्था की गई। रविवार को कोलायत यात्रा जायेगी जिसके लिए सुबह मंदिर से रवानगी होगी।