तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने स्थानांतरण खोलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण खोलने की मांग को लेकर गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ युवा के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय खाजूवाला पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

राजस्थान शिक्षक संघ युवा ब्लॉक अध्यक्ष अनोपचंद खीचड़ ने बताया कि वर्तमान में शिक्षकों की ज्वलंत मांगों को लेकर शिक्षक संघ युवा के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिक्षकों ने मांग की है कि राजस्थान सरकार ने सभी कैडर के कर्मचारियों को एक बार स्थानांतरण का मौका दिया है। परंतु संघ द्वारा बार-बार ध्यान आकर्षण करवाने के बावजूद भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। शिक्षकों ने ज्ञापन देकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर असंतोष को थामने की मांग की है। इसके साथ ही शिक्षकों ने नए शिक्षा नियमों के तहत सेकेंडरी हेडमास्टर के पद को समाप्त कर वाईस प्रिंसिपल का जो नया पद सृजित किया है। उस पद पर पूर्णरूपेण पदोन्नति के फैसले से हजारों हुनरबंद शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात हुआ है। ऐसे में संघ के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अगर पूर्व में सैकंडरी हेडमास्टर सीधी भर्ती के भांति वाइस प्रिंसिपल एवं प्रिंसिपल के पदों को 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरा जाए, तो युवा काबिल शिक्षकों के हौंसलो को नई जान मिलेगी और विभाग को प्रतिभाशाली वाइस प्रिंसिपल एवं प्रिंसिपल मिलेंगे। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अनोपचंद खीचड़, संदीप कुमार, सुभाष जाखड़, विक्रम पुनिया, रविन्द्र गोदारा, सतवीर सिंह, पंखी लाल मीणा, रामअवतार, विनोद गिला, हरजीराम मेघवाल, विजयपाल, मुकेश मीणा, कुशल किशोर मीणा आदि उपस्थित रहे।