खाजूवाला, पुलिस जब किसी गांव या ढ़ाणी में जाती है तो चारों ओर हाहाकार मच जाता है कि पुलिस आ गई, पुलिस आ गई लेकिन जब पुलिस एक ऐसे रुप में कहीं जाये कि आमजन भी पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करें तो पुलिस का आमजन के साथ जुड़ाव और मजबूत होता है, ऐसी ही मिसाल बुधवार को खाजूवाला पुलिस ने कायम की। ईद के मुबारक मौके पर खाजूवाला पुलिस भी ईद की मुबारकबाद देने एक ऐसे घर पहुंची जिनके जवान बच्चे दोनों आंखों से देख नहीं सकते लेकिन सुन सकते हैं। अपने मामा के घर रहने वाले दोनों बच्चों और उनकी माता का सहारा उनके मामा ही हैं जिन्होंने अपने घर पर ही जगह दे रखी है जबकि उनका स्वयं का मकान तक भी नहीं है।
बुधवार को ईद का मुबारक दिन था, ऐसे में कोरोना गाइडलाईन की पालना करते हुए सामुहिक रुप से कार्यक्रम मनाने पर मनाई थी तो ऐसे में घरों में रहकर ही ईद की नमाज मुस्लिम समाज के लोगों ने अदा की तथा एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। खाजूवाला पुलिस अपनी डयूटी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में भी अग्रणी रहती है। रक्षाबंधन का त्योहार हो, दीपावली का त्योहार हो या फिर ईद का त्योहार हो, अक्सर ऐसे पवित्र पर्व पर पुलिस उन परिवारों से मुलाकात कर अनुकर्णीय कार्य करती आ रही है। ऐसा ही उदाहरण बुधवार को खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुण्डल के गांव संजरवाला में देखने को मिला। थानाधिकारी रमेश सर्वटा एक ऐसे घर ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे जिनके जवान बच्चों को दोनों आखों से दिखता नहीं है तथा अपनी मां के सहारे जीवन-यावन करने को मजबूर हैं। अपना स्वयं का घर भी न होने के कारण अपने मामा के घर पर माता के साथ रहने वाले कुदरत खातून के सुपुत्र अता हुसैन तथा फिदा हुसैन मामा अजीमखां के घर पर रह कर जीवन यापन कर रहे हैं।
थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा ने मय स्टाफ कुदरत खातून के घर पहुंच कर मिठाई देते हुए ईद की मुबारकबाद के साथ-साथ उनके जीवन यापन की जानकारी विस्तार से ली तथा पंचायत समिति खाजूवाला विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया से दूरभाष पर वार्ता कर दोनों बच्चों व उनकी माँ की स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवाने तथा राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने का आग्रह किया। विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया ने आश्वासन दिया कि इस परिवार को सरकार योजनाओं का लाभ जरूर दिलवाया जाएगा। ईद के मुबारक मौके पर पुलिस की अनुकर्णीय पहल पर गांववासियों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर इनकी किसी ने तो सुद्ध ली। थानाधिकारी ने खाजूवाला की मदरसा नूरिया रज्जविया पहुंच कर मौलाना हाजी मोहम्मद शाबान अशफाकी और बच्चों को ईद की मुबारकबाद देते हुए मिठाई खिलाई तथा क्षेत्र में अमन, चैन की दुआ मांगी। पुलिस थाना के प्रदीप कुमार, मंगलसिंह तथा विक्रमपाल आदि थानाधिकारी के साथ रहे।