खाजूवाला सीएचसी में आईएचसीआई कार्यशाला आयोजन


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से हाइपरटेंशन के मरीजों के समय पर रोग पहचान उपचार और निदान के लिए आईएचसीआई कार्यशाला आयोजित की गई।
ब्लॉक बीसीएमओ अब्दुल रशीद ने बताया कि भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से हाइपरटेंशन के मरीजों के समय पर रोक पहचान उपचार और निदान के लिए आईएचसीआई कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के स्वास्थ्य विभाग के हर चिकित्सा अधिकारी स्टाफ नर्स फार्मासिस्ट सीएचओ आदि को जिला एवं खंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिला एनसीडी इकाई एंव खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को खंड कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. पीयूष गुप्ता एवं जिला समन्वयक इंद्रजीत ढ़ाका द्वारा असंक्रामक रोगों से बचाव उपचार व रोकथाम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बीपी जांच के सही तरीके स्क्रीनिंग के महत्व और राज्य सरकार द्वारा जारी उपचार प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी गई। आईसीएमआर के संजय कुमार ने मरीजों के फोलो अप हेतु सिंपल एप के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ. अब्दुल रशीद, चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमरचन्द बुनकर, ब्लॉक प्रोग्रामर हेतराम बिश्नोई सहित चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद रहा।