खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र से लगातार हरे पेड़ों की हो रही कटाई के खिलाफ गुरुवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 380 क्विंटल हरी लकड़ियों के साथ दो ट्रकों को जब्त किया व दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी दंतोर सुरेन्द्र पाल मीणा ने बताया कि देर रात को दंतोर जग्गासर बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान दो ट्रकों को रोककर चेक करने पर हरी लकड़ीयां भरी हुई पाई गई। पकड़े गए दोंनों ट्रकों से लगभग 380 क्विंटल हरी लकड़ियां जब्त की गई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि दंतोर के 4 केएचएम से रोहिडा व शिशम की हरी लकड़ियां परिवहन करते हुए एच आर 39 पी 8198 ट्रक को जब्त कर लगभग 170 किंवटल लकङियों के साथ चालक विक्रम सिंह पुत्र फर्श सिंह राजपूत वार्ड नंबर 5 पूगल को गिरफ्तार किया। दूसरा ट्रक आरजे 19 जीबी 7395 जो चारणवाला क्षेत्र से शिशम की हरी लकड़ियां काटकर डबली हनुमानगढ़ ले जा रहा था। जिसके पास से 210 क्विंटल लकड़ियां जब्त कर ड्राइवर ओमप्रकाश पुत्र अर्जुनराम बज्जू निवासी को गिरफ्तार किया। ये कार्रवाई क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा के नेतृत्व में दिव्य प्रकाश मीणा व सुबोध कुमार चौधरी ओर वन विभाग के अध्यक्ष अल्लादित्ता पङिहार के द्वारा की गयी।