अन्तिम संस्कार में पुलिस के अधिकारियों ने दिया कन्धा, सलामी देकर दी अंतिम विदाई, विधायक गोविन्दराम ने पुष्प चढ़ाकर दी श्रृद्धांजलि
खाजूवाला, खाजूवाला के चक 13 केएलडी निवासी कॉस्टेबल पवन कुमार मीणा जिनका मंगलवार को गंगानगर में नहर में गिरने से मृत्यु हो गई थी। उनका शव बुधवार शांय को उनके पैतिृक गाँव पहुंचा। पवन के हादसे के बारे में जानकारी होने के बाद खाजूवाला क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
बुधवार शांय को पवन के गाँव 13 केएलडी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। यहां इस मौके पर हिन्दूमलकोट थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा व खाजूवाला थानाधिकारी रमेश सर्वटा के साथ पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। यहां स्थानीय विधायक गोविन्दराम मेघवाल भी पहुंचे। जिन्होंने पुष्प चढ़ाकर श्रृद्धांजलि दी। पवन के शव को सलामी दी गई। जिसके बाद उनका संस्कार किया गया।
खाजूवाला के 13 केएलडी कुंडल के रहने वाले राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल पवन कुमार मीणा की मंगलवार को गंगानगर में गश्त के दौरान गाड़ी नहर में गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद गांव सहित खाजूवाला क्षेत्र में मातम छा गया। मिली जानकारी के अनुसार पवन के पिता किसान है तथा पवन का एक भाई कमलेश मीणा जो खाजूवाला के सामरदा में ही पटवारी है तथा दो छोटे भाई ओंकार व प्रह्लाद अभी पढ़ाई कर रहे है। पवन मीणा की शादी 4 साल पूर्व हुई थी वहीं उनके 3 साल का बेटा भी है।
पवन 2013 में राजस्थान पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुआ था। जो पूर्व में जैसलमेर में कार्यरत रहा। पवन की हाल ही में गंगानगर नियुक्ति हुई तथा मंगलवार को पानी चोरी की सूचना मिली जिस पर पवन व उनके सहयोगी साथी मौके पर जा रहे थे। तभी गाड़ी नहर में गिर जाने से उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद से खाजूवाला क्षेत्र व 13 केएलडी गांव में मातम छा गया। बुधवार सुबह शव परिजनों को सौंपा गया। जो कि गंगानगर से लेकर शांय तक पहुंचे।
शव के गाँव पहुंचने तक गाँव के काफी लोग शव यात्रा में शामिल होने के पहुंच गए। पवन के भाईयों व पुत्र ने शव को मुखाग्नी दी। यहां पुलिस के अधिकारी व जवान भी पहुंचे। जिन्होंने सलामी देकर कॉस्टेबल पवन मीणा को श्रृद्धांजलि दी। इस मौके विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने भी पहुंचकर पुष्प चढ़ाकर श्रृद्धांजलि दी।