शिविर में 521 लोगो ने किया रक्तदान, खाजूवाला क्षेत्र का आज तक का सबसे बड़ा शिविर हुआ आयोजित


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, जीवनदायनी लाल बूंद समूह खाजूवाला एवं बीकाणा ब्लड सेवा समिति बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में बिश्नोई धर्मशाला में रविवार को महा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 521 दानदाताओं ने रक्तदान कर अनुकर्णीय किया।

रक्तदान शिविर के शुभारम्भ से पूर्व शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और तत्पश्चात रक्तदान शिविर का शुभारम्भ सुबह 10 बजे से हुआ। शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 521 यूनिट रक्तदान किया। शिविर में युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर यह साबित कर दिया है कि हम भी अग्रणी पंक्ति में हैं। शिविर में अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाकर सहयोगियों ने अच्छी व्यवस्था बनाई रखी। भयंकर गर्मी होने के बावजूद भी रक्तदाताओं ने कोई प्रवाह नहीं की वहीं बीकानेर से डॉक्टर्स की टीम ने भी पूरी भावना के साथ काम किया। जीवनदायनी लाल बूंद समूह के कार्यकर्त्ताओं ने भी अतिथि के स्वागत में कोई कमी नहीं रखी। बीकाणा ब्लड सेवा समिति बीकानेर की पूरी टीम ने भरपूर योगदान देते हुए अपने अनुभव को सांझा किया।

श्री गुरु जम्भेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट खाजूवाला में पूरा परिसर रक्तदान शिविर के लिए उपलब्ध करवाया वहीं आये हुए अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की। निरंकारी मिशन तथा अखिल भारतीय सेवक दल के सदस्यों द्वारा पूरे दिन अपनी-अपनी डयूटी को बखूभी निभाया और किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी वहीं समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को सीमा पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा संभाला गया। जीवनदायनी लाल बूंद समूह खाजूवाला संस्थापक विनोद कुमार डारा तथा संचालक डॉक्टर पूनाराम रोझ का शिविर को लेकर विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में रामस्वरुप ढाका, साहस फाउडेंशन के हनीफ नागौरी, बबलू खुराना, सुभाष बजाज, रिप्पी मक्कड़, ने भी तन-मन-धन से सहयोग किया। कार्यक्रम में डॉक्टर प्रमेन्द्र सिरोही, अधीक्षक पीबीएम, हॉस्पीटल, डॉक्टर नरेन्द्र डारा सहायक आचार्य पीबीएम हॉस्पीटल, पी बी प्रभाकर डिप्टी कमाण्डेंड सीमा सुरक्षा बल 114वीं वाहिनी, राजू राम बिजारयिां प्रिन्सीपल इक्कसीस एकेमडी गोपल्याण राजस्थानी भाषा साहित्यकार लूणकरणसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉक्टर अमरचन्द बुनकर, दंत चिकित्सक डॉक्टर कैलाश मौर्य, बीकाणा ब्लड सेवा समिति बीकानेर संस्थापक रवि व्यास पारीक, विक्रम इछपुल्याणी, थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा, सीबीईओ रामप्रताप मीणा, सेलटैक्स जेसीटीओ सरोज गोदारा आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

रक्तदान शिविर में डॉक्टर कुलदीप मेहरा, डॉक्टर कालूराम की टीम ने बीकाणा ब्लड सेवा समिति बीकानेर तथा जीवन ज्योति ब्लड बैंक बीकानेर की टीम के सहयोग से 501 यूनिट रक्त एकत्रित किया। आये हुए समस्त अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जीवनदायनी लाल बंूद समूह खाजूवाला के संस्थापक विनोद डारा ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए श्री गुरु जम्भेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट, निरंकारी मिशन, बीकाणा ब्लड सेवा समिति बीकानेर, जीवन ज्योति ब्लड बैंक बीकानेर, सीमा पत्रकार संघ खाजूवाला, भामाशाह, दानदाता तथा रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन काशी सारस्वत ने किया।