पिता द्वारा 2 साल के बच्चे को प्रताडि़त करने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार


rkhabar rkhabar

थानाधिकारी ने इन्सानियत का फर्ज निभाते हुए अंधी माँ को दिया एक माह का राशन


खाजूवाला, खाजूवाला थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने ही 2 वर्षीय बच्चे के साथ अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खाजूवाला थानाधिकारी रमेश सर्वटा टीम के साथ मौके पर पहुंचे व आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला के 1 केजेडी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुआ। जिसमें पिता द्वारा 2 वर्षीय बच्चे के साथ अमानवीय घटना घटित की जा रही थी। पिता अपने ही 2 वर्षीय बच्चे को पैरों से पकड़कर उसे प्रताडि़त कर रहा था। बच्चा जोर-जोर से रो भी रहा था। इस वीडियों के साथ ही एक रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई। जिसमें चक 1 केजेडी की घटना बताई गई। जिसपर पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां जाकर पता किया गया तो मालूम हुआ कि उस बच्चे की माँ आँखों से देख नहीं सकती तथा उस परिवार में एक बुजूर्ग व्यक्ति है तथा एक आरोपी व उसके तीन बच्चे व पत्नी है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता रामलाल को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने निभाया इन्सानियत का फर्ज
1 केजेडी की घटना में आरोपी पिता को गिरफ्तार पुलिस द्वारा किया गया। जिसके बाद मालूम हुआ कि उस परिवार का भरण पोषण आरोपी ही कर रहा था। जिसपर थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने एक माह का राशन बच्चों की माँ को दिया तथा वहां उपस्थित सरपंच भागीरथ ने पुलिस की प्रेरणा से परिवार को राशन की कमी नहीं आने देने का भरोसा दिलाया। वहीं थानाधिकारी ने सरपंच से आग्रह किया कि इस परिवार को तथा महिला को पंचायती राज की योजनाओं का लाभ दिलवाएं जिसपर सरपंच ने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार को दिलवाया जाएगा।