पूर्व सरपंच के साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, 7 दिन की जेल


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, दंतोर थाना क्षेत्र में बीती रात को 17 केएचएम फांटा के पास पूर्व सरपंच के साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। जिसमें दंतोर पुलिस ने दो युवकों को नकाबपोश गिरफ्तारी की है।

थानाधिकारी चंद्रभान चोटिया ने बताया कि बीती रात 17 केएचएम पूर्व सरपंच खानूराम को दो मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर बंदूक दिखाकर 1500 रुपए तथा मोबाइल छीन लिया। वहीं आरोपी लूटपाट करने के बाद वहां से फरार हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस व ग्रामीणों ने पूरी रात सर्च अभियान चलाया। जिस पर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों युवकों को गुरुवार प्रात 16 केएचएम के पास 76 की पुली के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने डकैती, लूटपाट तथा अवैध हथियार रखने के जुर्म में सतीश पुत्र भागीरथ ओड 24 वर्ष निवासी 10 डीएम बज्जू व मुकेश पुत्र ज्ञानाराम ब्राह्मण उम्र 22 वर्ष जोधासर दंतोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को खाजूवाला कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायाधीश ने शिनाख्त परेड के लिए 7 दिन के लिए आरोपियों को जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपी सतीश के पास से एक कारतूस लोड देशी कट्टा व मुकेश के पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल व लूट का सामान बरामद किया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड पर लेकर आसपास इलाके की अन्य वारदात के बारे में पूछताछ की जाएगी। इस कार्रवाई में दंतोर थानाधिकारी चंद्रभान चोटिया एएसआई हनुमानाराम, कॉन्स्टेबल शिशपाल, रामनिवास, कुलदीप ढाका, चालक उगमाराम व कुलदीप उपस्थित रहे।