पीड़ित इंद्रजीत के नए जीवनदान के लिए चिकित्सको का भागीरथी प्रयास

इंद्रजीत की व्यथा सुनकर मानवता का परिचय देने 500 किलोमीटर दूर से आये बैरियाट्रिक सर्जन डॉ सुरेंद्र जांगिड़

खाजूवाला के डॉ पुनाराम रोझ ने निभाया मानवता का धर्म, 10 जुलाई को होगा इंद्रजीत का निःशुल्क ऑपरेशन

खाजूवाला, वास्तव में अगर आज भी धरती पर लोग भगवान किसी को मानते है तो वो है डॉक्टर। यह बात एक मरीज के लिए खाजूवाला के डॉ पुनाराम रोझ ने सिद्ध किया है। कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक मैसेज वाइरल हुआ था। जिसमे घड़साना के 2 एमएलडी निवासी इंदरजीत सिंह जिसका वजन 203 किलोग्राम है। इंद्रजीत गरीब परिवार से है तथा मोटापे के कारण उसे चलने फिरने में भी तकलीफ होती है। जिसकी मदद के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई गई। जिस पर खाजूवाला के चिकित्सक डॉ पुनाराम रोझ ने इंद्रजीत सिंह से फोन के माध्यम से बात कर पूरी जानकारी ली तथा जयपुर के डॉ सुरेंद्र जांगिड़ से बात कर उसका नि:शुल्क इलाज करवाने की व्यवस्था की। जिस पर शनिवार को जयपुर के डॉक्टर सुरेंद्र जांगिड़ मेडिकल टीम सहित इंद्रजीत के घर पहुँचकर चेकअप किया तथा उसका ऑपरेशन कर से पतला करने की जानकारी भी दी।

साहस फाउंडेशन अध्यक्ष हनीफ नागौरी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर इंद्रजीत की तस्वीर वायरल हुई तथा मदद की गुहार लगाई गई। जिस पर खाजूवाला के चिकित्सक ने तत्परता दिखाते हुए उससे बात कर इलाज करवाने का आश्वासन दिया तथा ऋषिक हॉस्पिटल जयपुर के बैरियाट्रिक सर्जन डॉ सुरेंद्र जांगिड़ से वार्ता कर गरीब आदमी की व्यवस्था को बताया जिस पर डॉ सुरेंद्र जांगिड़ ने इंद्रजीत का नि:शुल्क ऑपरेशन करने की बात कही। जिस पर शनिवार को डॉ सुरेंद्र जांगिड़ अपनी टीम के साथ खाजूवाला पहुंचे यहां से डॉ पुनाराम रोझ के साथ इंद्रजीत के घर पहुंचे। वहां चिकित्सक की टीम ने इंद्रजीत सिंह का मेडिकल चेकअप किया तथा 10 जुलाई को उसका नि:शुल्क ऑपरेशन करने का भरोषा दिया। जिस पर ग्राम पंचायत 2 एमएलडी के सरपंच अशोक ने चिकित्सकों का आभार जताया।

डॉ. पुनाराम रोज ने बताया कि डॉ सुरेंद्र जांगिड़ द्वारा अप्रैल 2021 की अंतिम सप्ताह में इंद्रजीत सिंह की सर्जरी करना तय किया गया था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते सर्जरी को पोस्टपोन कर दिया गया। डॉ जांगिड़ को जब इंद्रजीत के घर की हालत के बारे में पता चला तो डॉ जांगिड़ ने निर्णय कर बताया कि इंद्रजीत को जयपुर लाने की आवश्यकता नहीं है, उसका किसी प्रकार का खर्चा नहीं लगे वे खुद जयपुर से इंद्रजीत के घर मेडिकल टीम लेकर पहुंचेंगे। जिस पर डॉ सुरेंद्र जांगिड़ शनिवार को इंद्रजीत के घर मेडिकल टीम लेकर पहुंचे। मेडिकल चेकअप किया तथा इंद्रजीत सिंह का निःशुल्क ऑपरेशन 10 जुलाई को किया जाएगा। वही घड़साना व खाजूवाला के भामाशाह द्वारा इंद्रजीत का सहयोग किया जा रहा है।

डॉ सुरेंद्र जांगिड़ ने बताया कि खाजूवाला के डॉ पुनाराम रोझ से मुझे इंद्रजीत के बारे में मालूम हुआ। डॉ रोझ के सेवा भाव को देखते हुए और इंद्रजीत के हालात को देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया गया कि यह ऑपरेशन हम निःशुल्क करेंगे। वही इंद्रजीत का खर्चा ना लगे इसके लिए हम जयपुर से यहां पहुंचे है। यह ऑपरेशन दूरबीन से किया जाएगा। जिसके एक महीने के बाद से ही इंद्रजीत अपनी नार्मल लाइफ जी सकेगा।