खाजूवाला, कृषि विपणन बॉर्ड बीकानेर के अधिकारियों ने गुरुवार को खाजूवाला अनाज मण्डी का निरीक्षण किया। खाजूवाला मण्डी के सौन्दर्यकरण के लिए फोर कास्ट अस्टिमेंट बनाया गया।
खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि खाजूवाला अनाज मण्डी में काफी समय से कार्य करवाने बाकी थे। जिसके बारे में स्थानीय विधायक गोविन्दराम मेघवाल को इसकी सूचना दी। जिसका गुरुवार को कृषि विपणन बॉर्ड बीकानेर के अधिकारियों खाजूवाला पहुंचे और फोर कास्ट अस्टिेमेंट बनाया। जिसमें यूरिनल ब्लॉक 2, प्याऊ का निर्माण, किसान के बैठने के लिए कुर्सियां 10 नग, शैड के पास खुली जगह में पार्क निर्माण, धर्मकांटा के पास कच्छी जगह पर सीसी ब्लॉक, मण्डी के बीच पूर्व में निर्मित टीन शैड पर छाज्जे लगवाने का कार्य, मण्डी यार्ड में पूर्व में निमित 2 कर्वड शैड के वर्षा का पानी उतरने हेतु परनाला लगाने, धर्म कांटा व टावर के पास 2 नग सोकेजवेल निर्माण कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव लिए गए।
कृषि विपणन बॉर्ड बीकानेर के सहायक अभियन्ता श्यामलाल भास्कर ने बताया कि इस प्रस्ताव को बनाकर जयपुर भेजा जाएगा। जहां से स्वीकृति के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। इस मौके पर मण्डी सचिव सुनील गोदारा, सहायक अभियन्ता विष्ण कुमार गुप्ता व सुपरवाईजर आदि उपस्थित रहे।