झुंझुनू, विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा केशव आदर्श विद्या मंदिर परिसर में लाइव योगा प्रोटोकॉल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पतंजलि योग समिति राजस्थान पूर्वी क्षेत्र के सह राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी ने कोविड 19 के निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेस्टिंग के साथ योगाभ्यास करवाया। प्रारम्भ में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह एवं आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी ने माँ भारती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की। एडीएम जेपी गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोनाकाल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योग बहुत उपयोगी है, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि प्रकृति के साथ जुड़ना ही योग है इससे मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक उन्नति होती है। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के झुन्झुनू तहसील प्रभारी श्रवण कुमार सामोता, योग शिक्षक एन आर धूपिया, विधा भारती के प्रांत सचिव राजेश शर्मा, डाइट एक्सपर्ट बलबीर सिंह काली पहाड़ी, टेक्नोलॉजी सहायक मेहुल शेखावत, डॉ पूनम सिंघल, पवन सिंघल, रामकुमार चौधरी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में देश विदेश में करीब 4600 लोगो ने अपनी उपस्थति दर्ज करवाई। अंत मे पी आर ओ हिमांशु सिंह ने सभी का आभार जताया ।
शिक्षिकाओं ने किया योगाभ्यास योग दिवस पर अम्बेडकर नगर स्थित राउप्रावि में विद्यालय प्रधानाध्यापिका सरिता के आतिथ्य में स्कूल शिक्षका कल्पना, नीतू न्यौला, निहारिका, मनोज ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ने योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि योग जीवन में अपनाने से शरीर निरोगी रहता है। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया और इनकी देखभाल की शपथ ली।