खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में हिरण शिकार का मामला सामने आया है। जिसमें वन-विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है साथ ही मौके हिरण का मास तथा उपयोग में लिया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज दंतौर सुरेन्द्र पाल मीणा ने बताया कि खाजूवाला पुलिस द्वारा सूचना मिली की 5 एमटीएम की रोही में हिरण शिकार हुआ है। पुलिस को मुखबीर से इस शिकार के बारे में जानकारी हुई। जिसपर पुलिस ने वन-विभाग को सूचित किया और वन-विभाग ने कार्यवाही की। रेंजर मीणा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर सोमवार को पूरे दिन जाँच तलाश तथा पूछताछ चली। जिसमें शाम को आरोपी गोगीराम बावरी पुत्र कुनणराम निवासी 2 एडब्ल्यूएम छतरगढ़ हाल 33 केजेडी खाजूवाला को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि 5 एमटीएम की रोही में एक हिरण तारबन्दी में फंसा हुआ मिला। जिसे मैंने वहां से निकालकर उसे मारकर उसका मास निकाल लिया। कुल 3-4 किलो. मास निकला। जिसमें दो किलो मिलने वाले को दे दिया। बाकी बचा हुआ वन-विभाग ने डेढ़ किलो बरामद किया है। जिसकी जाँच करवाई जाएगी। जिसपर वन-विभाग ने मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है। इस पूरी कार्यवाही में थानाधिकारी रमेश सर्वटा व हैड कॉस्टेबल धर्माराम सहित वन-विभाग के रेंज अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा, वनपाल धर्मपाल, हेतराम, विनोद, ओमप्रकाश, रोहिताश, प्रवीण कुमार तथा राजबाला साथ रहे।