खाजूवाला, अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा क्षेत्र खाजूवाला में 300 करोड़ की हेरोइन प्रकरण में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुल्जिमों को गिरफ्तार किया था, ऐसे में मंगलवार को खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ ने पुलिस को सम्मानित किया। वहीं कोरोना योद्धाओं को भी सम्मान दिया गया।
खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ भवन में मंगलवार सायं कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बॉर्डर पर पाक की तरफ से आई 56 किलो हेरोइन जिसकी कीमत लगभग 300 करोड़ थी। सीमा सुरक्षा बल ने हेरोइन तस्करी को विफल करते हुए अपने कब्जे में लिया लेकिन मौके से तस्कर भागने में सफल हो गये, ऐसे में खाजूवाला पुलिस की तत्परता से तस्करों को पकड़ लिया गया जो सराहनीय कार्य रहा। पुलिस की तत्परता से मुल्जिमों को पकड़ने के बाद समस्त प्रकार की एजेंसियों ने अपने-अपने स्तर पर पूछताछ कर मुख्य सरगना तक पहुंचे, अगर पुलिस समय पर सतर्क ना होती तो तस्कर खाजूवाला क्षेत्र से भाग निकलते। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को सहयोग किया जिससे तस्करों को भागने के लिए मौका नहीं मिल पाया और हेरोइन तस्कर पुलिस की पकड़ में आ गये। अधिकारी ने सीमा सुरक्षा बल, पुलिस तथा स्थानीय लोगों को बधाई दी जिनके अथक प्रयासों से हमारे युवा नशे से बच गये और हेरोइन मुख्य सरगनाओं तक नहीं पहुंच सकी। उपखण्ड अधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हमें ये ध्यान रखना है कि कोरोना अभी गया नहीं है, कोरोना महामारी को हल्के में नहीं लेना। मरीज कम जरूर हुए हैं लेकिन कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानियां रखनी हैं। मास्क लगाकर रखे तथा सोषल डिस्टेसिंग की पूरी पालना करते हुए अपने हाथों को बार-बार साथ करते रहें। तहसीलदार ने पुलिस की सराहना ने की। पुलिस थाना उपनिरीक्षक हरपालसिंह ने कहा कि पुलिस की तत्परता को लेकर खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ द्वारा जो मान-सम्मान पुलिस को दिया गया, उसके लिए हम आभारी हैं। कार्यक्रम में थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा की तीनों पुलिस की टीमें जिन्होंने तस्करों को पकड़ने में अहम योगदान दिया, उनका सम्मान किया गया। वहीं तस्करों को पकड़वाने में मदद करने वाले किसान ईश्वरराम नायक तथा ग्राम पंचायत 17 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सींवर का भी स्वागत किया गया। कोरोना महामारी में पुलिस-प्रशासन के अलावा अपनी अहम भूमिका निभाने वाला खाजूवाला के मीडिया भी कार्यक्रम में सम्मानित हुआ। कार्यक्रम में कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सुनील कुमार गोदारा, मुस्सेखां दैया, सरपंच चेतराम भाम्भू, मुकेश सोमानी, अशोक लखोटिया, विकास बंसल, रतन लखोटिया, बजरंग करवा, शिवनारायण लेघा, बीरबल कड़वासरा, मदन खालिया, इन्द्राज सांई, राकेश सहारण, राधेश्याम पारीक, ओम सिगड़, लियाकत पडि़हार, रघुवीर खीची, नरेन्द्र गोदारा, बनवारी सिहाग, जगमाल भाम्भू आदि व्यापारी उपस्थित रहे। खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने पुलिस, प्रशासन, मीडिया तथा कोरोना योद्धाओं को कार्यक्रम में पधारने पर बधाई दी तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ हमेशा जनहित के कार्यक्रमों में अग्रणी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र मिश्रा ने किया।