खाजूवाला, महाराणा प्रताप जयंती के सुअवसर पर सेवा भारती खाजूवाला के तत्वावधान में स्वावलंबन आयाम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जरूरतमंद व्यक्ति को एक हाथ ठेला रेड़ी निःशुल्क वितरण कर स्वावलंबन स्वरोजगार अभियान का शुभारंभ किया।
सेवा भारती के मोहन सोनी बताया कि यह उनके जीविकोपार्जन का साधन बनेगा और पूरे परिवार का निर्वाह हो पाएगा।
इस अभियान के तहत सेवा बस्ती खाजूवाला के निवासी व महाराणा प्रताप के अंगरक्षक भील समाज के पवन कुमार भील को निशुल्क हाथ रेहड़ी सेवा भारती कार्यालय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक टेकचन्द बरड़िया, सेवा भारती बीकानेर विभाग अध्यक्ष सांवरमल मोदी की उपस्थिति में सौंपी।
इस अभियान के तहत रेहड़ी वितरण के स्वावलम्बी बंधु का चयन तीन अनिवार्य शर्तों के आधार किया गया है, जिसमें पहली शर्त परिवार के सभी बालकों का सरकारी या अन्य विद्यालय में प्रवेश व निरन्तर शिक्षण होना आवश्यक है, दूसरी शर्त नियमित प्रतिदिन की कमाई से अपने परिवार के लिए धनराशि की बचत और तीसरी शर्त स्वयं व परिवार में शत् प्रतिशत नशामुक्ति। इस अवसर पर पूनम ओझा, किशन गैरा, धनपत राखेचा, संपत दुग्गड़, रामनिवास वैद्य, रामधन विश्नोई, हनुमान विश्नोई, हरीश बंसल, मोहन सोनी, मोहन महार, जय किशन सुथार,संदीप सोनी, सहित सेवा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।