वन विभाग की स्पेशल टीम ने पकड़े 4 वाहन, 150 क्विंटल अवैध लकड़ी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में लगातार हो रही हरे पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई की शिकायत के बाद बीकानेर सीसीएफ वन विभाग के द्वारा गठित की गई स्पेशल टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए 4 वाहनों से लगभग 150 क्विंटल हरि लकड़ियां जब्त कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी भंवर सिंह नाधावत ने बताया कि खाजूवाला में लगातार हरे पेड़ों की शिकायत के बाद सीसीएफ के द्वारा गठित टीम के साथ छतरगढ़ डीएफओ के द्वारा खाजूवाला से दो अलग-अलग टीमे गठित कर देर रात को जगह जगह पर नाकाबंदी की गई। जिसके दौरान वन विभाग ने दो ट्रैक्टर ट्रॉली, एक पिकअप व एक ट्रक को जब्त कर लगभग 150 क्विंटल हरी लकड़ियों के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में लगातार हरे पेड़ों की शिकायत वन विभाग को मिल रही थी। लेकिन स्थानीय वन विभाग के द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं होने पर सीसीएफ बीकानेर के द्वारा स्पेशल टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई।