खाजूवाला, दंतौर में कोरोना महामारी में प्रशासन के साथ समाजिक संस्थाएं भी पीड़ितों की मदद कर रही है। कोरोना के मरीज बढ़ने के कारण ऑक्सीजन व अन्य संसाधनों की कमी हो रही है। इसी को देखते हुए आरएसएस द्वारा 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन व्यवस्था की गई है मंगलवार को संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय की उपस्थिति में स्थानीय हनुमान मंदिर विधिवत मशीन का शुभारंभ किया गया।आरएसएस के तेजपाल स्वामी ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दंतौर क्षेत्र के वासियों के लिए सेवार्थ के लिए उपलब्ध रहेगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा प्रभारी की अनुषंसा पर यह सेवा उपलब्ध हो पाएगी। निःशुल्क सेवा रहेगी।। यह होम आइसोलेट कोविड मरीज अपने घर पर भी इसका उपयोग कर सकते है घर पर उपयोग हेतू इसकी अधिकतम अवधि 5 दिन की रहेगी। इस अवसर आरएसएस प्रचारक अशोक विजय ने कहा कि स्वयंसेवक इस संकट काल मे संजीवनी बूटी का कार्य कर रहे है सीमावर्ती क्षेत्र में कोविड के संबंध सभी प्रकार की आपातकाल सेवाएं संगठन द्वारा की जा रही है कोरोना की चेन को तोड़ना ही हम सब का लक्ष्य है इस अवसर महावीर सिंह तंवर, दिलीप करनानी , हनुमान गोदारा, दौलत सारण, राजू कस्वा, दिनेश देहडू, सुनील सिंह , बलराज गेरा, हरीश बंसल, दीक्षित गोयल, प्रमोद स्वामी, मोहन माहर आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।