खाजूवाला, जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन खाजूवाला में मानों प्रशासन का खौफ खत्म सा हो गया है। यहां जब भी पुलिस की गाड़ी आती है तो एक बार के लिए तो बाजार में सब सही हो जाता है लेकिन जैसे ही पुलिस की गाड़ी चली जाती है तो कुछ व्यापारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है। यहां बिना आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी खोल-खोलकर सामान दे रहे है। खाजूवाला कस्बे में सरकारी गाइड लाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आवश्यक सेवाओ के अलावा भी कुछ दुकानें सोमवार को खुली नजर आई। हालात यह है दुकानदार दुकानों के आगे बैठे हैं ग्राहक जैसे ही आते हैं तो शटर ऊपर कर सामान दे रहे है। हालांकि पुलिस अपनी ड्यूटी में मुस्तैद है लेकिन ये कुछ व्यापारी प्रशासन व पुलिस को चकमा देकर अपना कार्य कर रहे है।
सोमवार को वीकेंड लॉकडाऊन समाप्त होते ही सोमवार को जब दुकानें खुली तो आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली लेकिन बिना आवश्यक जैसे चप्पल जुते व मनीहारी आदि की दुकानों के व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों के आगे आकर बैठ गए और जैसे ही कोई ग्राहक आता तो उसे दुकान खोलकर सामान देते हुए दिखाई दिए। इन कुछ दुकानदारों को जैसे प्रशासन व पुलिस का भय ही न हो या फिर ना जाने ये किसकी सह पर दुकानें खोल रहे है। इसकी सूचना जब पुलिस व प्रशासन को दी गई तो पुलिस की गाड़ी देकर व्यापारियों ने दुकानें बन्द कर दी।
इस सम्बन्ध में जब थानाधिकारी से बात की गई तो थानाधिकारी ने कहा कि बाजार में आवश्यक सेवाओं के अलावा कोई दुकानें खुली नहीं मिली। वहीं पुलिस व प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना गाईडलाईन की जानकारी देते हुए उसका सख्ती से पालन करने की बात कही।