बीकानेर, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में मिनी लॉकडाउन लगने के साथ ही सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 19 अप्रैल तक बंद कर दी गई है। इन स्कूलों में 15 अप्रैल से कक्षा 6 व 7 की परीक्षाएं शुरू होनी थी, जबकि 22 अप्रैल से कक्षा 9 व 11 की परीक्षाएं आयोजित होनी है। अब स्कूल बंद होने के साथ ही इन परीक्षाओं के आयोजन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है, हालांकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने कहा है कि परीक्षा होगी।
गांव में परीक्षा होगी, शहर में नहीं
कक्षा 6 व 7 की परीक्षा 15 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच विद्यालय स्तर पर आयोजित होनी थी। अधिकांश सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों ने अपना परीक्षा कार्यक्रम तय करके बच्चों को दे दिया है और प्रश्न पत्र तक प्रकाशित करवा लिए हैं। इस बीच अचानक स्कूल बंद होने से इन परीक्षाओं का फिलहाल रद्द होना तय हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र में फिलहाल स्कूल बंद नहीं है, ऐसे में वहां इन क्लासेज की परीक्षा हो जाएगी, लेकिन शहर में नहीं होगी।
वहीं कक्षा 9 व 11 की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 3 मई के बीच में आयोजित होनी है। अगर 19 अप्रैल तक कोरोना नियंत्रण में नहीं आता है तो इन परीक्षाओं का आयोजन भी मुश्किल में है। वैसे भी इतने दिन अवकाश के बाद 22 अप्रैल से सीधे परीक्षा आयोजित करना भी मुश्किल है।
कक्षा 11 की परीक्षा यथावत
कक्षा 11 की प्रायोगिक परीक्षाएं तो 20 अप्रैल से ही आयोजित होनी है, इन स्टूडेंट्स की स्कूल नियमित है, ऐसे में परीक्षा पर फिलहाल असर नहीं पड़ेगा। जिन स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा, जीवन कौशल जैसे विषय संचालित हो रहे हैं, वहां भी 20 अप्रैल से परीक्षा आयोजित होनी है। कोरोना संक्रमण कम नहीं हुआ तो इन परीक्षाओं पर भी असर पड़ सकता है।
परीक्षा होगी : निदेशक
परीक्षाओं के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने कहा है कि परीक्षाएं अवश्य होगी। इन परीक्षाओं का आयोजन कब और कैसे होगा? इस बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इस पर भी निर्णय हो जायेगा। कक्षा छह व सात की परीक्षाएं भी सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही प्रभावित हो रही है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल बंद नहीं है।