बाबा साहेब की 130 वीं की जयंती पर रक्तदान शिविर के पोस्टर विमोचन


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, मंडी रविवार को संघ कार्यालय में आने वाली 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की 130 वीं जयंती के उपलक्ष् पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती के तत्वाधान में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। संघ जिले के सामाजिक समरसता संयोजक हनुमान विश्नोई ने बताया कि खाजूवाला में आदर्श विद्या मंदिर में 14 अप्रैल को बाबा साहेब की 130 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आरएसएस व सेवा द्वारा 130 यूनिट रक्तदान करवाकर बाबा साहेब को याद किया जायेगा।। पोस्ट विमोचन कार्यक्रम में रामधन विश्नोई, फुलदास स्वामी, मोहन सोनी, किशन गैरा , बृज लाल चाहर, सुरेन्द्र गुलगुलिया, विष्णु विश्रोई, धनपत राखेचा श्याम लाल जांगिड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।