प्रधान बिरड़ा ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र में तुफान व ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग प्रधान ममता बिरड़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।
प्रधान ममता बिरड़ा ने बताया कि पंचायत समिति के समस्त ग्राम पंचायतों में सोमवार रात्रि तेज तुफान व ओलावृष्टि ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस तुफान के कारण कई स्ािानों पर कच्चे घर टूट गए। पेड़ों को भी बहुत भारी नुकसान हुआ है तथा किसानों के खेतों में काटकर रखी हुई सरसों की फसल उड़ गई है वहीं चना तथा इसबघोल में भी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में हुए नुकसान का जल्द से जल्द आंकलन करवाकर व फसलों की गिरदावरी करवाकर लोगों को मुआवजा दिलवाया जाए।

वही खाजूवाला प्रधान ममता धर्मपाल बिरड़ा ने क्षेत्र में तेज तूफान और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का खेतों में जाकर निरीक्षण किया और संबंधित पटवारियों को मुआवजे के लिए सर्वे करवाने के लिए सूचना दी। जिससे की सरकार जल्दी से जल्दी मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करें।