खाजूवाला, शहीद दिवस पर मंगलवार को बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ खाजूवाला पहुंचे। यहां डीआईजी राठौड़ ने शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई के स्मारक पर पहुंचकर पुष्प चढ़ाए। राठौड़ ने सलामी देते हुए शहीद की सहादत के बारे में भी जाना। इस मौके पर उनके साथ बीएसएफ 114 वीं वाहिनी के कमाण्डेंट हेमंत यादव भी उपस्थित रहे।
सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि खाजूवाला शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई स्मारक पर मंगलवार को बीएसएफ डीआईजी पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद की प्रतिमा के आगे पुष्प चढ़ाए, सलामी दी। इस मौकेपर डीआईजी राठौड़ ने शहीद के पिता रिछपाल बिश्नोई को शॉल ओढ़ाया। राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि बीएसएफ देश की प्रथम रक्षा पंक्ति का कार्य करती है लेकिन हमारे सीमावर्ती लोग प्रहरी देश के द्वितीय सुरक्षा पंक्ति है, आगे से आने वाले खतरो का सामना करने में बीएसएफ सक्षम है और हमारे सीमावर्ती ग्रामीण जन पीछे से होने वाली अवैध गतिविधियों के बारे में सूचना देकर देश के सच्चे नागरिक होने का फर्ज अदा कर रहे है। शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई ने भी देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी थी। जिसे हम कभी भुला नहीं सकते। क्षेत्र के युवाओं को नशे पते से दूर रहकर देश प्रेम का नशा करना चाहिए। इस मौके पर सीसीबी चेयरमैंन भागीरथ ज्याणी, प्रह्लाद तिवाड़ी, हरीकृष्ण अग्रवाल, गोपाल कुमार, कुलविन्द्र अरोड़ा, राजेन्द्र चाहर, पवन कुमार भादू सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक व बीएसएफ के अधिकारी विनोद कुमार बड़सरा भी उपस्थित रहे।