खाजूवाला, ग्राम पंचायत 22 केवाईडी, 17 केवाईडी व 20 बीडी मे जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरपंचो एवं महिला सुपरवाईजर सुमन ने 0 से 6 माह से बीच की 70 छोटी बच्चियों को जिला कलेक्टर का बधाई संदेश का प्रमाण-पत्र दिया। महिला अधिकारिता विभाग खाजूवाला ब्लॉक सुपरवाइजर सुमन द्वारा सभी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बेटियों को बेटों के समान दर्जा देने की बात कही व घरेलू हिंसा रोकथाम, बाल विवाह रोकथाम, महिला उत्पीडऩ व लिंगानुपात संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में कोरोना काल में बढिय़ा कार्य करने के लिये आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व साथिनो को प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया गया। राजकीय विद्यालयो में बालिकाओं को बेटा-बेटी में भेदभाव न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में 22 केवाईडी सरपंच संजना प्यारेलाल, 17 केवाईडी सरपंच उर्मिला सुरेन्द्र सिंवर, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू, महिला सुपरवाइजर सुमन, शिक्षक, साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका सहित महिलाएं उपस्थित रहें।