खाजूवाला में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अब एसडीएम गिल चलाएंगे अभियान, यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही


rkhabar rkhabar

(रितेश यादव)
खाजूवाला,
खाजूवाला मण्डी में वाहन चालकों द्वारा बाजार में अपने वाहन खड़े कर दिए जाते है ऐसे में यातायात व्यवस्था बाधित होती है। वहीं दंतौर रोड़ पर स्थित चौराहे पर पेट्रोल पम्प के पास बड़े वाहन अक्सर सड़कों पर खड़े रहते है। यहां वाहन चालकों द्वारा अपने ट्रक सड़क पर ही खड़े कर दिए जाते है। ऐसे में कई बार यहां छोटी-मोटी घटनाएं भी हुई है। वहीं दुकानदारों को मिली 10 फूट की जगह को छोड़कर अब यदि कोई वाहन खड़ा मिलता है तो प्रशासन द्वारा वाहन चालक पर तो कार्यवाही होगी ही साथ ही दुकानदार पर भी 133 सीआरपीसी की कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन द्वारा बार-बार समझाईस के बावजूद अब प्रशासन सख्ते में आया है और दुकानदारों तथा वाहन चालकों को अन्तिम चेतावनी दी गई है। वहीं दुकानदारों द्वारा अपना सामान दुकान की निर्धारित सीमा के बाहर लगाने पर भी कार्यवाही की जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल ने खास बातचीत में कहा कि दंतौर रोड़ स्थित चौराहे पर एक रास्ता नई धान मण्डी व दंतौर की ओर तथा तावणियां कॉलोनी की ओर निकलता है। यहां दिन में व रात्रि को अक्सर देखा गया है कि बड़े ट्रक रोड़ के जगदीक या रोड़ पर ही खड़े रहते है। जिसके कारण यहां कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में अब बुधवार से खाजूवाला उपखण्ड प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें अगर कोई वाहन बाजार में व सड़क पर खड़ा मिलता है तो उसे सीज किया जाएगा। दुकानदारों को 10 फिट की छूट दी गई है। यदि दुकान पर कोई व्यक्ति सामान लेने आता है वह अपना वाहन दुकानदार की 10 फिट जगह में खड़ा नहीं करता है या यातायात व्यवस्था बाधित करता है तो अब वाहन चालक पर तो कार्यवाही होगी ही साथ ही उस दुकानदार पर 133 सीआरपीसी की कार्यवाही की जाएगी। उपखण्ड प्रशासन द्वारा बुधवार से बाजार में नियमित निरीक्षण किया जाएगा। वहीं ढ़ाबे, पेट्रोल पम्प, मैकेनिक शॉप, सब्जी मण्डी तथा अन्य दुकान के आगे यदि कोई ट्रक या फिर यातायात में व्यवधान हुआ तो वाहन चालक के साथ-साथ अब दुकानदार की धारा 133 सीआरपीसी कार्यवाही करते हुए दुकान बन्द की जा सकती है। दुकानदारों को सलाह दी गई है कि अपनी दुकान के निर्धारित सीमा में ही अपना सामान रखे।

वाहन चालकों के लिए यह भी जरूरी
खाजूवाला मण्डी में जीप, कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि लेकर आने वाले वाहन चालकों के लिए उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल ने सलाह दी कि है आप बाजार में अपना वाहन न खड़ा करें। यदि आपको अपना वाहन खड़ा करके बाजार में काम हो तो वाहन को कहीं खुले स्थान पर खड़ा करें या फिर ऐसे स्थान पर खड़ा करें जहां यातायात व्यवस्था बाधित न हो सके। यदि वाहन चालक ऐसा नहीं करते है तो बुधवार से निरीक्षण के दौरान उनपर भी सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

ऑवरलोड ट्रकों के साथ अब ईंट भट्टा पर भी होगी कार्यवाही
उपखण्उ अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल ने बताया कि ईंट भट्टे संचालकों को पूर्व में भी समझाईस की गई कि ट्रक ऑवरलोड़ न भरें। लेकिन संचालक व वाहन चालक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। आगामी बुधवार से यदि प्रशासन को कोई ऑवरलोड ट्रक मिलता है तो वह कहां से ईंटे भरकर लाया है इसका पता कर सम्बन्धित ईंट भट्टा पर भी 133 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए ईंट भट्टा बन्द किया जा सकता है।