R.खबर ब्यूरो। बीकानेर,बैंक में किश्त जमा करवाने पहुंचे व्यक्ति की गाड़ी को टक्कर मारने और मारपीट कर पैसे छीन ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र की है। जंहा पर किसान आईसीआईसीआई बैंक में ट्रेक्टर की किश्त जमा करवाने के लिए पहुंचा था.इस संबंध में चंदाराम ने परिवाद दिया है.
परिवादी ने बताया की जैसे ही वह गाड़ी से उतरा तो एक व्यक्ति ने उसकी आँख पर मुक्को से मारी. प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इसी दौरान ट्रेक्टर की किश्त जो कि करीब 80 हजार रुपए थे और 15 हज़ार रुपए अन्य छीनकर ले गया. परिवादी ने कार्यवाही की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को परिवाद सौंपा है.