9 हजार 723 बच्चों को पिलाई पोलियों की दवा

खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्र्तगत रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत 9 हजार 723 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस मौके पर रविवार को बीएसएफ 114 वीं वाहिनी के कमाण्डेंट हेमन्त यादव ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ.अमरचन्द बुनकर ने बताया कि रविवार को पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 55 बूथों पर बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाई गई। अभियान के अन्र्तगत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई गई। इस अभियान में 5 टीमें गठित की जिसमें एक टीम में 2 सुपरविजर साथ रहे। अभियान में 573 वाईल्स का उपयोग किया गया। इसी के तहत 4 मोबाईल टीमें बनाई जिन्होंने भट्टों व अन्य स्थानों पर जाकर बच्चों को दवा पिलाई। अभियान की शुरूआत सीमासुरक्षाबल 114 वीं वाहिनी के कमाडेंट हेमंत यादव ने बच्चों को दवा पिलाकर की। यह अभियान दो दिन और चलेगा। जिसमें सोमवार व रविवार टीमों द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।