अंधड में 7 ट्रांसफार्मर उखड़े व 90 पोल गिरे, जिला कलेक्टर ने ली जानकारी

rkhabar
rkhabar


बीकानेर, जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आये अंधड़ की वजह से जिले में टूटे विद्युत पोल तथा ट्रांसफार्मर्स की जानकारी ली। जिला कलैक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि लूणकरणसर क्षेत्र में लगभग 40 पोल्स टूटने की सूचना हैं तथा 7 ट्रांसफार्मर उखड़ने की सूचना मिली है इसी प्रकार डूंगरगढ़ में लगभग 50 पोल टूटने तथा इंदपालसर तथा हथाना रोही के विद्युत स्टेशन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ हैं। दियातरा फीडर में भी कुछ क्षति हुई हैं छतरगढ़ क्षेत्र में भी कुछ विद्युत पोल टूटे हैं। नोखा में विद्युत तंत्र प्रभावित होने से पानी आपूर्ति बाधित हो रही हैं। जिला कलैक्टर ने बताया कि विद्युत विभाग के दलों ने कार्य शुरु कर दिया है तथा कुछ और टीमों को डेप्लॉय किया जा रहा है लेकिन अंधेरे में limited visibility में सुरक्षा कारणों से और दूर-दराज के क्षेत्रों में होने के कारण तंत्र को वापस बहाल करने में समय लग रहा हैं। कोई बड़ी क्षति नहीं है।जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों सहित सभी उपखंड अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये है तथा सभी आमजन से अपील की है कि धैर्य के साथ समस्या समाधान में सहयोग करें।