बीकानेर, महाजन थाना क्षेत्र में रास्ते में 6 पेटी शराब फैंक कर आरोपी के फरार होने का सामने आया है, मामले के मुताबिक़ अवैध वाहन चालक अवैध शराब बिच रास्ते में फेंक कर फरार हो गया, पुलिस द्वारा पीछा करने पर भी आरोपी फरार हो गया पुलिस को नाकामयाबी हासिल हुई, हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई ने बताया की रामबाग के पास पिकअप में थी अवैध देशी शराब, आरोपी ढाणी छिपलाई की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते आरोपी 6 पेटी शराब फैंक कर फरार हो गये,पुलिस ने शराब बरामद कर किया मामला दर्ज।