शिविर में 418 मरीजों ने लिया चिकित्सकों से परामर्श

खाजूवाला, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर के तहत ग्राम पंचायत 2 केडब्लूएम में ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुआ। जिसमें 232 महिलाओं व 186 पुरुषों सहीत 418 मरीजों को उपचार दिया गया। टेली मेडिसिन ई संजीवनी द्वारा गम्भीर मरीजों का बीकानेर व जयपुर के चिकित्सकों द्वारा परामर्श लेकर उपचार किया गया। शिविर में शुगर, सीबीसी, ब्लड, यूरिया आदि की जांचे की गई। जिसका ग्रामीणों को फायदा मिला।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला के प्रभारी डॉ. अमरचन्द बुनकर के दिशा निर्देश में शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भीमसेन गोदारा, दन्त रोग जयसिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रामावतार जाखड़, आयुष चिकित्सक बजरंग सियाग, एनसीडी विजेन्द्र पेहडवा, डॉ सत्यप्रकाश, एएनएम अल्का मीणा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में सरपंच प्रतिनिधि कालूराम भाटी उपस्थित रहे। 2 कालुवाला, 24, 25, 26, 27, 28 बीडी, 1, 2 केवाईएम आदि चक आबादियों से शिविर में पहुँचकर डॉक्टरों के परामर्श से उपचार लिया।