दिनदहाड़े पीबीएम में युवक की जेब से 40 हजार पार
बीकानेर। दिनदहाड़े पीबीएम में जेब से हजारों रूपए पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना पीबीएम में 16 अप्रैल की सुबह साढ़े दस बजे के आसपास पुरानी महाराजा एमआरआई बिल्डिंग के अंदर की हे। इस सम्बंध में जससंगसर निवासी कन्हैयालाल जाट ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि एमआरआई बिल्डिंग में वह अपने किसी काम से पहुंचा था। जहां पर अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पिछली जेब से 40 हजार रूपए निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।