खाजू्वाला, बीकानेर जिले में हुए पंचायत राज चुनाव में नवनिर्वाचित सरपंच लगातार पदभार ग्रहण कर रहे। लेकिन खाजूवाला पंचायत समिति के अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक की ग्राम पंचायत 40 केवाईडी से नवनिर्वाचित सरपंच ने मिसाल पेश करते हुए पदभार से पूर्व रेगिस्तान में पर्यावरण सरंक्षण के महत्व के समझते हुए ग्राम पंचायत भवन परिसर में पौधरोपण कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस बार 40 केवाईडी से नवनिर्वाचित महिला सरपंच विद्या देवी गोदारा के द्वारा सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया गया। नवनिर्वाचित सरपंच विद्या देवी ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले पंचायत परिसर में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा ने ग्राम पंचायत के सभी मतदाताओं का आभार जताया। इस मौके पर ग्राम पंचायत 40 केवाईडी के मतदाताओं से सरपंच विद्या देवी के द्वारा किए गए चुनावी वादे पर सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गोदारा ने कहा कि अंतिम छोर की नहरों से आगामी नहर बंदी में मिट्टी निकाली जाएगी। गोदारा ने कहा कि 40 केवाईडी की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है उसके लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगा और 40 केवाईडी ग्राम पंचायत अंतरराष्ट्रीय सीमा की नजदीकी ग्राम पंचायत होने के कारण यहां पर कई विकास कार्यों से आज भी वंचित है। ऐसे में आप सब के सहयोग से ग्राम पंचायत में चहुमुखी विकास करवाया जाएगा। जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, विद्युतीकरण, सड़क सहित अनेक विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस मौके पर 40 केवाईडी के पूर्व सरपंच व 34केवाईडी के वर्तमान सरपंच मांगीलाल मेघवाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर 34केवाईडी से नवनिर्वाचित युवा सरपंच मांगीलाल मेघवाल का 40 केवाईडी की जनता के द्वारा फूल माला के साथ स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण समारोह में सरपंच विद्या देवी के द्वारा उपसरपंच व सभी वार्ड पंचों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।