सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर भाई-बहन से ‌‌31 लाख रुपए हड़पे

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर भाई-बहन से ‌‌31 लाख रुपए हड़पे

बीकानेर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर भाई-बहन से 31 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में सीकर में भी एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का मुकदमा हो चुका है। सीकर की लक्ष्मणगढ़ तहसील में बीदासर निवासी राकेश मुहाल की ओर से श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी बहनकी शादी सीकर में कटराथल के रहने वाले कमलेश कुमार जाट से हुई थी जो श्रीडूंगरगढ़ में नौकरी करते हैं। बहनोई के साथ उसके बुआ का लड़का मनोहरलाल जाट भी घर आता-जाता था। इस दौरान पिता बिजली विभाग से रिटायर हुए जिसकी मनोहर को जानकारी थी। उसने परिवादी राकेश को पुस्तकालय सहायक की नौकरी लगाने का झांसा दिया और रुपए एंठने शुरू कर दिए। श्रीडूंगरगढ़ में जीजा कमलेश से 2 लाख रुपए लेकर मनोहर को दिए। उसके बाद सितंबर, 20 में 14 लाख रुपए और दे दिए।

मनोहर ने सीकर निवासी रणजीतसिंह के साथ मिलकर लगातार नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बहन को भी सेकंड ग्रेड टीचर लगाने के नाम पर 11 लाख रुपए ले लिए। दोनों भाई-बहन को नौकरी लगाने के नाम पर कुल 31 लाख रुपए ऐंठ लिए। दोनों परीक्षाओं को परिणाम आया और सलेक्शन नहीं हुआ तो मनोहर से रुपए वापस मांगे। पहले तो उसने लौटाने का आश्वासन दिया और फिर टालमटोल करने लगा। बाद में रुपए देने से मना कर दिया। दोनों आरोपियों ने सीकर में भी युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए हड़प रखे हैं। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी गई है।