12 केवाईडी के 3 विद्यार्थी अवॉर्ड के लिए चयनित


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय 12 केवाईडी के 3 छात्र-छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत इंस्पायर अवॉर्ड योजना 2021-22 हेतु चयनित किया गया है।

प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा भावना, कक्षा 8 वीं का छात्र लखन कुमार व कक्षा 7 का छात्र मुस्ताक योजनान्र्तगत ऑनलाईन आवेदन किया था। जिसमें तीन छात्र-छात्राओं को इंस्पायर अवॉर्ड हेतु चयनित किया गया है। जिन्हे आगामी आदेशानुसार जिला स्तर पर चयन हेतु भाग लेना है।

विद्यार्थियों के चयन होने पर विद्यालय प्राधानाध्यापक ओमप्रकाश बिश्नोई, अध्यापक ठाकरराम, गिरधारीलाल, दीप सिंह, रामकला बाई मीणा, पुष्पा रानी, मीरा देवी ने विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए उन्हे शुभकामनाएं दी।