खाजूवाला, खाजूवाला मंडी में रविवार को 3 घंटे विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
132 केवी जीएसएस खाजूवाला सहायक अभियंता ने बताया कि सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे तक ट्रांसफार्मर की मरम्मत व रखरखाव के कार्य के कारण खाजूवाला, किशनपुरा, पावली, दन्तौर, 1 एडीएम और 18 बीडी की बिजली कटौती रहेगी।
रविवार को 3 घंटे विधुत आपूर्ति रहेगी बन्द
