खाजूवाला: 29 केवाईडी को ग्राम पंचायत बनाने की रखी मांग, सौंपा ज्ञापन
खाजूवाला। राजस्व ग्राम चक 29 केवाईडी को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत 3 पीडब्ल्यूएम का विस्तार ज्यादा होने के कारण विकास कार्य आमजन की पहुंच से दूर रह जाता है, जिससे ग्राम पंचायत के अंतिम छोर बैठा व्यक्ति ठगा सा महसूस करता है और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी आमजन को नहीं मिल पाता है। ग्राम पंचायत में 2 केडब्ल्यूएम ग्राम पंचायत के चक 1 व 2 केवाईएम, 3 पीडब्ल्यूएम के चक 29 केवाईडी ए, बी, सी, 34 केवाईडी के चक 30 केवाईडी, सिसाडा प्रथम आदि चकों को जोड़कर 29 केवाईडी को ग्राम पंचायत बनाया जाए, जिससे आमजन को लाभ मिल सके। बंशीलाल बेनीवाल ने बताया कि इन चकों से पंचायत मुख्यालय की दूरी काफी हैं और इन चकों व गांवों में शिक्षा, चिकित्सा आदि सुविधाएं नहीं के बराबर हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में बसा गांव 29 केवाईडी यदि ग्राम पंचायत बनाया जाता हैं, तो यहां विकास के आयाम खुल सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में भागीरथ डीलर, कालूराम भाटी, गणेशाराम, रामकुमार झोरड़, पालीराम टाडा, प्रेम दुसाद, सुरेन्द्र बेरड, अमित थालोड़, बंशीलाल कुहार, महेंद्र डेलू, सुखा सिंह बाजीगर, रामचंद्र जाट, रामकुमार बेनीवाल, जगदीश गोदारा, सुरेन्द्र टाडा, कृष्ण गोदारा, उदयपाल खोखर, रमेश गोदारा, बलदेव लोहमरोड़, देवीलाल गोदारा, पृथ्वीराज तरड, जयप्रकाश भांभू, विरुराम नायक, रामसिंह रायसिख, सुग्रीव मंडा, बलविंद्र सिंह, राजूराम, केशराराम कुहार आदि शामिल रहे।