उपचुनावों से पहले कांग्रेस ने कसी कमर, 28 लोगों को बनाया सीनियर प्रवक्ता


rkhabar rkhabar

उपचुनावों से पहले कांग्रेस ने कसी कमर, 28 लोगों को बनाया सीनियर प्रवक्ता

जयपुर। राजस्थान में आगामी उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपनी मीडिया रणनीति को मजबूत कर लिया है। पार्टी ने 28 सीनियर मीडिया पैनलिस्ट और 34 अन्य पैनलिस्ट की नियुक्ति की है, जो विभिन्न टीवी चैनलों पर कांग्रेस का पक्ष मजबूती से रखेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने उपचुनाव की सभी 7 सीटों पर ऑब्जर्वर भी लगाए थे। दरअसल, कांग्रेस ने प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं को मीडिया में पार्टी की विचारधारा और चुनावी मुद्दों को सही तरीके से जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

पैनल में इनका भी नाम शामिल
स्वर्णिम चतुर्वेदी, मुरारी मीणा, भजनलाल जाटव, अशोक चांदना, गोविंद मेघवाल, रतन देवासी, रोहित बोहरा, इंदिरा मीणा, मनीष यादव, विकास चौधरी और संयम लोढ़ा को सीनियर मीडिया पैनलिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया है।

मीडिया पैनलिस्टों की भूमिका
ये सभी पैनलिस्ट उपचुनावों के दौरान विभिन्न टीवी चैनलों और डिबेट्स में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखेंगे और आने वाले उपचुनाव में जनता तक कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से पहुंचाने का काम करेंगे।