बीकानेर में हुआ कोरोना का महाविस्फोट एक साथ मिले 26 मरीज

बीकानेर, बीकानेर आज कोरोना महाविस्फोट हुआ है। जहां एक साथ 26 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार 10 संक्रमित मृतक के परिवार से है, जो लंग कैंसर से भी पीडि़त था, जिसकी 17 जून को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी, जिसमें कोरोना के लक्षणों को देखते हुए सैंपल लिया गया जो कि पॉजीटिव आई थी। इसके अलावा 7 पॉजीटिव सींथल से मिले है। बीकानेर शहर से 9 पॉजीटिव मिले है जिसमें दो बच्चे बापू कॉलोनी से है, एक बच्ची की उम्र 12 तथा दूसरी की 10 साल है। मुक्ताप्रसाद नगर से 14 साल की लड़की संक्रमण हुआ है। बेनीसर बारी से 41 साल, एमएम स्कूल के पास से 59 साल, गायत्री मंदिर के पास से 32 साल, महावीर कॉलोनी से 43 साल, सुदर्शना नगर से 43 साल के व्यक्ति को संक्रमण पाया गया है। मोहल्ला चूनगरान में रहने वाले 62 साल के एक वृद्ध को भी संक्रमण हुआ है जो कि हृदय रोग विभाग में भर्ती था।

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज एक साथ 26 पॉजीटिव मरीज सामने आए है। एक साथ इतने संक्रमित मिलने के कारण प्रशासन में हड़कप मच गया। जिसकी पुष्टि एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य शैतान सिंह राठौड़ ने की। बता दें कि गुरुवार को 6 संक्रमित मिले थे। ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 178 पहुंच चुका है।