खाजूवाला, बीकानेर जिला कलेक्टर के निर्देशन पर गांवों में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना सेंपलिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ग्राम पंचायत 14BD के उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना सेंपलिंग शिविर का आयोजन किया गया। दोनों शिविरों में 235 लोगों के सेम्पल लिए गयें।
चिकित्सा प्रभारी अमरचंद बुनकर ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन पर गांवों में भी कोरोना जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ऐसे में ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना जांच शिविर आयोजन कर कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में खाजू्वाला हॉस्पिटल में शिविर का आयोजन किया जिसमें 86 लोगों के सैंपल लिए गए। खाजूवाला हॉस्पिटल में आयोजित शिविर प्रभारी डॉ. विजेन्द्र पहैङवा रहे। सैंपल कलेक्शन का कार्य केवल राम, आरटी पीसीआर एप के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य जयप्रकाश पाइवाल के द्वारा और एएनएम अनुकंपा, कविता, मोहिनी के प्रोत्साहन से 86 लोगों के जांच के लिए सेम्पल लिए।
वही दुसरा शिविर ग्राम पंचायत 14 बीडी के उप स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ जिसमें 149 लोगों के सैंपल लिए गए। शिविर प्रभारी डॉ. पुनाराम रोझ व डॉ. इमरान मंसूरी के द्वारा कैंप का संचालन किया गया। शिविर में सैंपल कलेक्शन का कार्य रामसिंह के द्वारा किया गया। आरटी पीसीआर एप के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुशील कुमार भंवरिया ओर एएनएम मंजू पूनिया व अलका मीणा के प्रोत्साहन से ग्रामीणों के सैंपल लिए गए।