बीकानेर: 226 टीमों ने 1215 स्थानों पर दी दबिश, 392 के खिलाफ कार्रवाई
बीकानेर। होली के उपलक्ष में बुधवार को बीकानेर रेंज के चारों जिलों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। सुबह से शाम तक चारों जिलों की 224 टीमों ने 1215 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने 392 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने 189 अपराधियों को सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाते पकड़ा। आबकारी के 14 प्रकरण दर्ज कर 93.24 लीटर देशी शराब, 25 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की तथा आठ हजार लीटर लाहण नष्ट कराई गई। मादक पदार्थ तस्करी के सात प्रकरण दर्ज कर सात आरोपियों को पकड़ा, जिनके कब्जे से 40.5 किलोग्राम डोडा-पोस्त, 13.70 ग्राम हेरोइन, 250 नशीली गालियां, 117 अफीम के पौधे जब्त किए गए। आर्म्स एक्ट के दो प्रकरण दर्ज किए गए। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे दो हथियार बरामद किए गए। जुआ-सट्टा के नौ प्रकरण दर्ज कर नौ व्यक्तियों को पकड़ा। अभियान के दौरान 20 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
बीकानेर: 226 टीमों ने 1215 स्थानों पर दी दबिश, 392 के खिलाफ कार्रवाई
