
खाजू्वाला, खाजू्वाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 20 महिलाओं की सफल नसबंदी की गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचन्द बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते कुछ महीनों के बाद सोमवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खाजू्वाला क्षेत्र की 20 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन करने में FRHSI टीम के डॉ. डी.के. पुरोहित, डॉ. मोहम्मद हुसैन, खालिदा, दीपक, जुगल सिंह, दलीप , चैनाराम सहित स्वास्थ्य विभाग की ANM आदी टीम मौजूद रही।