खाजूवाला, कालूवाला गैस एजेंसी द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए दो हजार मास्क वितरण किये गए। वृताधिकारी देवानंद ने बताया कि हमें कोरोना से बचाव करना जरूरी है। जागरुकता से ही बचाव सम्भव है। हमें जरूरी कार्य बिना घर से नहीं निकलना चाहिए। तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा ने कहा कि कोरोना को हम सब लोकडाउन में सहयोग कर हरा सकते है। कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिये हमें सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए। एजेंसी संचालक जितेन्द्र गोदारा ने बताया कि विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों, कार्मिकों व आमजन को माश्क वितरित किये गये। उन्होंने ने बताया कि कोई भी उपभोक्ता बिना माश्क के आता है तो उसको पहले माश्क देकर उसके बाद गैस सिलेंडर दिया जाता है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये अपना बचाव जरूरी है।