2 किलोमीटर सड़क कागजों में ही बना दी, मौके पर नहीं हुआ निर्माण, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में भ्रष्टाचार का आलम कुछ इस कदर बढ़ गया है कि कार्य मात्र कागजों में पूरे हो जाते है और धरातल पर उसकी नींव भी नहीं भरी जाती है। कार्य का भुगतान सरकारी तंत्र के अधिकारी से सांठगांठ कर उठा लिए जाते है। ऐसा ही मामला सोमवार को सामने आया है।


ग्राम पंचायत 40 केवाईडी के ग्रामीण जगदीशराम, पृथ्वीराज, महेन्द्र, राजकुमार, अर्जूराम, मनसाराम, विनोद सहित दर्जनों ने मुख्यमंत्री का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी को देकर ग्राम पंचायत पिछले दिनों हुए भ्रष्टाचार की जाँच करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में भागू डामर सड़क से 2 बीजीएम के लिए 2 किलोमीटर की ग्रेवल सड़क स्वीकृत थी। जिसका निर्माण मात्र कागजों में ही हुआ है। ग्रेवल सड़क मौके पर नहीं बनी है। इस कार्य के पूरे बिल लगाकर भुगतान उठाने की कार्यवाही विचाराधीन है जबकि उक्त कार्य मौके पर बिलकूल भी नहीं किया गया है एवं इस रास्ता पर ग्रेवल तो दूर की बात मिट्टी की एक ट्रॉली तक नहीं बिछाई गई है। इस कार्य की पूरी राशि हड़पने की कार्यवाही ग्राम विकास अधिकारी 40 केवाईडी द्वारा कर राज्य सरकार को लाखों का चुना लगाने का कृत्य किया गया है। ग्रामीणों ने दोषी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कर्यवाही करवाकर स्वीकृत कार्य सड़क निर्माण को पूरा करवाने की मांग की है।


वर्जन
इस मामले में ग्रामीणों से शिकायत मिली है। जिसकी जाँच के आदेश विकास अधिकारी पंचायत समिति खाजूवाला को दे दी गई है। जल्द से जल्द जाँच पूरी कर ली जाएगी। इस कार्य में अगर भ्रष्टाचार पाया जाता है तो सम्बन्धित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
मिथिलेश कुमार
उपखण्ड अधिकारी, खाजूवाला