2 कालूवाला में लग रहे मोबाईल टावर को अन्यत्र लगाने की मांग

खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड क्षेत्र के चक 2 कालूवाला गांव में निजी कंपनी के द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने मोबाइल टावर के कार्य को रुकवाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
ग्रामीण सुरेन्द्र ने बताया कि 2 कालूवाला गांव में निजी कंपनी के द्वारा मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। इस टावर के मात्र 30 मीटर की दूरी पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है एवं आसपास रिहायशी क्षेत्र है। ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने के बाद भी मोबाइल टावर का निर्माण कार्य लगातार जारी है। ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर टावर लगने के कारण रेडिएशन बढ़ेगा। जिसकी वजह से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को नुकसान होगा। ऐसे में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर निजी कम्पनी के द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर को गांव से बाहर अन्य स्थान पर लगाने की मांग की है।