पुलिस महकमे में हड़कंप, 2 कांस्टेबल निलंबित, 2 एएसआई सहित 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में अपराधियों पर नकेल कसने की बजाय पुलिस अपराधियों के साथ ही उठने-बैठने के साथ सांठ-गांठ करने लगी है। तस्कर के साथ कथित अफीम मनुहार पार्टी में शामिल होने वाले पुलिस स्टेशन कापरड़ा के कांस्टेबल पांचाराम व संजय सिंह को मंगलवार को निलम्बित कर दिया गया। बजरी माफिया से सांठ-गांठ की शिकायत पर दो एएसआइ व तीन हेड कांस्टेबल सहित 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। जोधपुर ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम डीएसटी को भी भंग किया गया है। उप महानिरीक्षक व एसपी (ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया कि तस्कर के साथ अफीम पार्टी का वीडियो-फोटो वायरल हुआ था। इसकी तस्दीक के बाद कांस्टेबल संजय सिंह व पांचाराम को निलम्बित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इन दोनों का कार्यकाल दईजर की पुलिस लाइन किया गया है।
पुलिस महकमे में हड़कंप, 2 कांस्टेबल निलंबित, 2 एएसआई सहित 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
