खाजूवाला, सर्व कुम्हार समाज विकास समिति खाजूवाला के बैनर तले रविवार को कुम्हार समाज के लोगों ने 2 बीएलडी में कुम्हार समाज के परिवार पर हुए जानलेवा हमले के आरोप में रोष व्यक्त किया गया। दलीप जलंधरा के नेतृत्व में प्रर्दशन कर आक्रोश जताया गया। पुलिस थाना खाजूवाला में सीओ देवानंद के नाम कार्यवाहक एसएचओ गुरवरण सिंह को ज्ञापन सौंपकर 5 जून को कुम्हार समाज के सोहनलाल, कांता देवी, अनिल कुमार व माया देवी के साथ मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई।
गौरतलब है कि एक ही परिवार के चार लोगों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने, दुकान का सामान बिखेरने व आभुषण गायब करने पर पूगल थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। जिसको लेकर मामला दर्ज करवाया गया है। बैठक में दिलीप कुमार, सोहनलाल, हरिराम, बृजलाल, रामेश्वर, मोहनलाल, हरिराम, रामकुमार, रूपराम, रामप्रताप, ओम प्रकाश, लालचंद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
कुम्हार समाज के 2 बीएलडी में परिवार पर जानलेवा हमले पर जताया रोष किया प्रदर्शन
