खाजूवाला, खाजूवाला के गांव 40 केवाईडी की शमशाम भूमि का विवाद काफी समय से चल रहा था जिसे रविवार को सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गोदारा की मध्यस्थता से ग्रामीणों के साथ मिल बैठ कर सुलझा लिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव 40 केवाईडी में
शमशान भूमि के विषय मे काफी समय से विवाद था जिसे रविवार को सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गोदारा की मध्यस्थता से ग्रामीणों के साथ मिल बैठ कर सुलझा लिया गया है। यहां भूमिदान की महता और ग्रामीण लोगों की भावना की कदर करते हुए दलीप सहारण पुत्र हुकमाराम सहारण निवासी रामबाग महाजन लूनकरनसर ने अपनी दो बीघा भूमि शमशान भूमि के लिए दान में दे दी।
इस महान कार्य के लिए ग्रामीणों ने दलीप सहारण का धन्यवाद देकर और साफा पहनाकर स्वागत किया।
40 केवाईडी में शमशान के लिए 2 बीघा भूमिदान
