खाजूवाला, आयुष्मान भारत योजना के तहत गुरुवार को खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ सीमा सुरक्षा बल के 114 वाहिनी कमांडेड हेमंत कुमार यादव, बीसीएमओ डॉ, अब्दुल रशीद, चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर, सरपंच अशोक कुमार, बीपीएम हेतराम विश्नोई आदि ने किया।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अब्दुल रशीद ने बताया की आयुष्मान भारत योजना के तहत गुरुवार को आयोजित हुए ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, कान नाक व गला विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ आमजन ने उठाया। मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन करने सीएमएचओ डॉ बी. एल. मीणा पहुंचे। जहां पर सीएमएचओ ने मेले में लगी अलग-अलग परामर्श स्टलों का निरीक्षण किया व मेले में पहुंचे हुए लोगों से बातचीत की। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ बी.एल मीणा ने चिकित्सा अधिकारियों को मेले में आमजन को अधिकाधिक चिकित्सा लाभ देने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को शिविर स्थल पर ही देने सहित अन्य निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मेले में 1710 लोग हुए लाभान्वित :-
बीसीएमओ डॉ अब्दुल रशीद ने बताया की ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में 1710 लाभार्थियों ने चिकित्सा सुविधा परामर्श का लाभ लिया। मेले में 20 डिजिटल हेल्थ कार्ड जारी किए गए। तथा 45 लोगों को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से परामर्श लाभ दिया। 80 लोगों की आंखों की जांच, 110 लोगों की बीपी हाइपरटेंशन, 143 लोगों की शुगर डायबिटीज जांच की गई। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। साथ ही कैंसर, परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 2 बच्चों में अंतर रखने के लिए परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं शिविर में टीबी, लेप्रोसी, कुष्ठ व गर्भवती महिला की जांच की गई व टीकाकरण किया गया। मेले में डॉ. भीमसेन गोदारा, डॉ रामावतार जाखड़, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शंकर लाल शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका जोशी, डॉ राजेश कुमार, डॉ. खंगार सिंह, डॉ. पुनाराम रोझ, डॉ. एल.एन. गोदारा, सीएचओ, एलटी, एनसीडी एवं चिकित्सा कर्मियों ने सेवाएं दी।