खाजूवाला, खाजूवाला के चक 17 केवाईडी में राशन डीलर के द्वारा किए गए राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला को ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर जाँच करने की मांग की है।
17 केवाईडी निवासी सुखदेव, भागीरथ, अजयाब सिंह आदि ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि चक 17 केवाईडी में वर्तमान में किए जा रहे राशन वितरण में 2 केजी.दाल के स्थान पर 1 केजी. का ही वितरण किया जा रहा है। जबकि आदेशानुसार प्रत्येक व्यक्ति को 2 केजी. दाल वितरण की जानी चाहिए। लेकिन डीलर अपनी मनमानी करता आ रहा है। लोगों के साथ एक जैसा व्यवहार नहीं कर रहा है। डीलर के राशन डीपों की जाँच कर ग्रामीणों को सहायता प्रदान करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर 4 जुलाई तक कार्यवाही नहीं की जाती है तो ग्रामीण भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।
17 केवाईडी राशन डीलर की शिकायत, जाँच नहीं हुई तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल
